प्रधानमंत्री ने भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बांग्‍लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ इस पुल की आधारशिला रखी थी.

मैत्री सेतु: एक दृष्टि

  • ‘मैत्री सेतु’ त्रिपुरा में फेनी नदी पर बना 1.9 किलोमीटर लंबा पुल है. इस पुल का निर्माण नेशनल हाइवेज ऐंड इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कर रहा है. परियोजना की लागत 133 करोड़ रुपए है.
  • यह पुल भारत के सबरूम (त्रिपुरा) को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है. इस सेतु के बन जाने के बाद बंगलादेश का चट्टोग्राम बंदरगाह और सबरूम के बीच की दूरी करीव 80 किलोमीटर हो गयी है.
  • ‘मैत्री सेतु’ से भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों तथा बंगलादेश के बीच यातायात को तेज़ी से बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही त्रिपुरा अब बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह तक पहुंच के साथ ‘गेटवे ऑफ नॉर्थ ईस्ट’ बन जायेगा.