भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को AIBA के ‘चैंपियंस एंड वेटरंस समिति’ का अध्यक्ष चुना गया

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने ‘चैंपियंस एंड वेटरंस समिति’ (Champions and Veterans Committee) का अध्यक्ष चुना है. AIBA के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने वोटिंग द्वारा मैरीकॉम का चुनाव किया. AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने इसकी घोषणा 3 मार्च को की.

चैंपियंस एंड वेटरंस समिति

चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का गठन दिसंबर 2020 में किया गया था. इसका गठन विश्व मुक्केबाजी में बदलाव और बेहतरी के उद्देश्य से किया गया है. इसमें दुनियाभर के सम्मानजनक दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया है जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं.

एमसी मैरीकॉम

एमसी मैरीकॉम छह बार की विश्व चैंपियन हैं. वह इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. वे दूसरी और आखिरी बार ओलंपिक में भाग लेंगी.