स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की

नीति आयोग ने देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विभिन्न संवर्गों में निवेश के व्यापक अवसरों पर 30 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें अस्पतालों, चिकित्सा उपकरणों और सामग्री, स्वास्थ्य बीमा, टेली मेडिसिन, गृह स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा यात्रा शामिल हैं. वर्ष 2022 तक भारत का स्वास्थ्य सेवा उद्योग 372 अरब डॉलर तक पहुँच सकता है.