सौरभ गर्ग को UIDAI का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया

सौरभ गर्ग को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने UIDAI के CEO के रूप में गर्ग की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनका रैंक और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के स्तर का होगा. गर्ग 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल अपने राज्य कैडर ओड़िशा में कार्यरत हैं.

UIDAI क्या है?

UIDAI का पूरा नाम Unique Identification Authority of India है. यह एक वैधानिक प्राधिकरण है, जिसे आधार एक्ट 2016 के प्रावधानों के तहत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफामेर्शन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत स्थापित किया है. इसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UID), जिसे आधार भी कहा जाता है, जारी करने का अधिकार है.