पीवी सिंधु स्विस बैडमिंटन ओपन 2021 की उप-विजेता बनीं

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 के महिला एकल की उप-विजेता रहीं हैं. 8 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सिंधु को पराजित कर इस ख़िताब की विजेता बनीं. इस प्रकार मारिन ने स्वर्ण जबकि सिंधु ने रजत पदक जीता.

विश्व रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधु पिछले 18 महीने में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थी. सिंधु की यह मारिन के खिलाफ लगातार तीसरी हार थी. मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था. वह HSBC BWAF विश्व टूर फाइनल्स में उप-विजेता रही थी. इस जीत से मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब जीता.

स्विस बैडमिंटन ओपन 2021: एक दृष्टि

  • स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 प्रतियोगिता 2 से 7 मार्च तक स्विट्जरलैंड के सेंट जेकबशेल में खेला गया था.
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का ख़िताब डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन को पराजित कर जीता था.