विनेश फोगाट ने 24वीं आउटस्टैंडिंग यूक्रेन में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 24वीं आउटस्टैंडिंग यूक्रेन के रेसलर्स और कोच मेमोरियल (XXIV Outstanding Ukrainian Wrestlers and Coaches Memorial) में 28 फरवरी को स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में उन्होंने बेलारूस की वैनेसा कलादज़िंस्काया को हराकर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता यूक्रेन के कीव में आयोजित किया गया था.

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को हराकर फाइनल में पहुंची थीं. वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. छब्‍बीस वर्षीय विनेश रोम में 4 से 7 मार्च तक आयोजित सीज़न के पहले रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लेंगी.