एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप, पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) 2021 प्रतियोगिता 13 से 18 अप्रैल तक कज़ाख्‍स्‍तान के अलमाटी में खेला गया था.

भारत ने इस चैंपियनशिप में 5 स्‍वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 14 पदक जीते. पदक तालिका में भारत का स्थान तीसरा रहा. ईरान और कज़ाख्‍स्‍तान संयुक्त रूप से शीर्ष दो स्थान पर रहे. दोनों देशों ने बराबर-बराबर 7 स्‍वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्‍य सहित कुल 17 पदक जीते.

भारत की ओर से रवि कुमार दहिया (Men’s freestyle 57 kg), विनेश फोगट (Women’s freestyle 53 kg), अंशु मालिक (Women’s freestyle 57 kg), सरिता मोर (Women’s freestyle 59 kg) और दिव्या काकरण (Women’s freestyle 72 kg) ने स्वर्ण पदक जीता.