74वें बाफ्टा पुरस्कार 2021 की घोषणा, नोमैडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

74वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) पुरस्कारों की घोषणा 12 अप्रैल को की गयी. पुरस्कार समारोह का आयोजन रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में किया गया था.

यह पुरस्कार हर साल ब्रिटिश सिनेमा घरों में प्रदर्शित किसी भी देश की फीचर फिल्म और वृत्त-चित्रों को दिया जाता है. 74वें बाफ्टा पुरस्कार समारोह में निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म की फिल्म ‘नोमैडलैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया.

फिल्म ‘नोमैडलैंड’ को तीन और पुरस्कार भी मिले हैं. फ्रांसिस मैकडोरमैंड को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. 83 वर्षीय एंथनी हॉप्किंस को ‘द फादर’ फिल्म के लिए सवेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

बाफ्टा पुरस्कार 2021 के प्रमुख विजेताओं की सूची

  • सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: नोमैडलैंड (निर्देशक क्लो झाओ)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: क्लो झाओ (फिल्म नोमैडलैंड, बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीतने वाली पहली महिला)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसिस मैकडोरमैंड (फिल्म नोमैडलैंड)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एंथनी हॉप्किंस (फिल्म द फादर)