21 मई: विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 मई को ‘विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस’ (World Day for Cultural Diversity) मनाया जाता है. इस दिवस को संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस (World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development) भी कहा जाता है. यह दिवस अंतर सांस्कृतिक संवाद, विविधता और समावेशन के महत्त्व को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

दिसंबर 2002 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस के रूप में घोषित किया था.