17 मई: विश्व दूरसंचार दिवस, ITU की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है

प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस (World Information Society Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.

विश्व दूरसंचार दिवस 2021 की थीम

इस वर्ष यानी 2021 में विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन को तेज करना’ (Accelerating Digital Transformation in challenging times) है.

विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास

17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) की स्थापना की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. 17 मई 1969 को पहली बार विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता था.