वैश्विक शांति सूचकांक 2021: आइसलैंड पहले और भारत 135वें स्थान पर

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने 17 जून को 15वां वैश्विक शांति सूचकांक (15th Global Peace Index), 2021 जारी किया था. इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों को उनको शांति के स्तर के अनुसार रैंकिंग प्रदान की गई है.

यह सूचकांक तीन मुख्य संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है. ये संकेतक हैं- समाज में बचाव एवं सुरक्षा का स्तर, घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का विस्तार और सैन्यीकरण का स्तर.

वैश्विक शांति सूचकांक 2021: मुख्य बिंदु

  • विगत एक वर्ष के दौरान विश्व में शांति के स्तर में 0.07 प्रतिशत की दर से सुधार हुआ है. 87 देशों के शांति के स्तर में बढ़ोतरी जबकि 73 देशों के शांति के स्तर में गिरावट दर्ज की गई.
  • इस सूचकांक के अनुसार‚ यूरोप विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण क्षेत्र है. जबकि मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका विश्व का सर्वाधिक अशांत क्षेत्र है.
  • वैश्विक शांति सूचकांक‚ 2021 के अनुसार‚ आइसलैंड (स्कोर-1.1) विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है. इसके पश्चात न्यूजीलैंड दूसरे‚ डेनमार्क तीसरे‚ पुर्तगाल चौथे तथा स्लोवेनिया पांचवें स्थान पर रहे.
  • इस सूचकांक में अंतिम स्थान पर अफगानिस्तान (163वां) है. इसके पश्चात यमन को 162वां‚ सीरिया को 161वां‚ दक्षिण सूडान को 160वां तथा ईराक को 159वां स्थान प्राप्त हुआ.
  • इस सूचकांक में भारत को 135वें (स्कोर-2.553) स्थान पर है. भारत पिछले वर्ष के सूचकांक में 137वें स्थान पर था.
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 22वां‚ नेपाल को 85वां‚ बांग्लादेश को 91वां‚ श्रीलंका 95वां तथा पाकिस्तान को 150वां स्थान प्राप्त हुआ है.