नौसेना ने देश में तैयार तीन MK-3 हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किया

भारतीय नौसेना ने देश में तैयार तीन MK-3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को 7 जून को बेड़े में शामिल कर लिया. इन तीन हेलीकॉप्टरों को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना कमान में शामिल किया गया. इनका उपयोग समुद्र में निगरानी और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है. ये हेलीकॉप्टर आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरणों से युक्त हैं, जिनके जरिए समुद्री सीमा में टोही गतिविधियों के साथ-साथ लंबी दूरी की तलाशी और बचाव अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किए जा सकेंगे. MK-3 हेलीकॉप्टर भारी मशीन गन से भी लैस हैं.