3 जून 2021: चौथा विश्व साइकिल दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 3 जून को दुनियाभर में ‘विश्व साइकिल दिवस’ (World Bicycle Day) मनाया जाता है. यह दिवस परिवहन के एक सरल, किफायती, भरोसेमंद और पर्यावरण की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

विश्व साइकिल दिवस 2021 की थीम

इस वर्ष ‘वर्ल्ड बाइसिकल डे 2021’ का मुख्य विषय (थीम) ‘Uniqueness, versatility, and longevity of the bicycle as a simple, sustainable, economical, and reliable mode of transportation’ है.

इतिहास

संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था. इस प्रकार इस वर्ष यानी 2021 में चौथा विश्व साइकिल दिवस मनाया गया.