पुष्कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई को उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्या ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. श्री पुष्‍कर राज्‍य के ग्‍यारहवें मुख्‍यमंत्री होंगे. श्री धामी के साथ ग्‍यारह अन्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली.

इससे पहले श्री धामी को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था. श्री धामी उत्‍तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक चुने गए हैं.

श्री धामी, तीरथ सिंह रावत का स्थान लेंगे. श्री रावत ने कार्यभार संभालने के चार महीने बाद इस्तीफा दे दिया था. वह राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं थे. संविधान के प्रावधानों के अनुसार मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण से 6 महीने के अन्दर रज्य विधानसभा का सदस्य चुना जाना चाहिए था.