लडाकू विमानों को दुश्‍मन के राडारों से सुरक्षित रखने के लिए कैफ टैक्‍नोलोजी विकसित

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानों को दुश्‍मन के राडारों से सुरक्षित रखने संबंधी एक उन्‍नत प्रौद्योगिकी– कैफ टैक्‍नोलोजी (advanced chaff technology) विकसित की है. भारतीय वायु सेना ने सफलतापूर्वक प्रयोग के बाद इस प्रौद्योगिकी के उपयोग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इससे संबंधित उपकरणों के उत्‍पादन के लिए यह प्रौद्योगिकी उद्योगों को दी गई है ताकि भारतीय वायु सेना की वार्षिक मांग को पूरा किया जा सके.

कैफ प्रौद्योगिकी (chaff technology) क्या है?

यह एक तकनीक है जिसका का उपयोग दुनिया भर में सेना द्वारा लड़ाकू जेट या नौसेना के जहाजों को दुश्मन के मिसाइलों से बचाने के लिए किया जाता है. यह रडार और रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) को अबरुद्ध कर किया जाता है. कैफ टैक्‍नोलोजी दुश्मन के राडार को गलत जानकारी देकर दुश्मन के मिसाइलों को विक्षेपित करता है.