12 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.

इस वर्ष यानी 2021 में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय (थीम) “खाद्य प्रणालियों में बदलाव: धरती और मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए युवा नवाचार” है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में यह दिवस मनाये जाने का फैसला किया था. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था.

अंतरराष्‍ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार प्रदान किये. पुरस्‍कार में पदक, प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये और संगठन को पदक और प्रमाण पत्र के साथ तीन लाख रुपये दि‍ये जाते हैं.