चरण जीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली

चरण जीत सिंह चन्‍नी ने 20 सितम्बर को पंजाब के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे राज्‍य के 16वें मुख्‍यमंत्री बने हैं. राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्‍हें चंडीगढ में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ दो वरिष्‍ठ विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री भी होंगे.

श्री चन्‍नी को अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर मुख्‍यमंत्री बनाया गया है. श्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी द्वारा कथित रूप से अपमानित होने के बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हैं. वे वर्तमान में चमकौर साहिब से पंजाब विधानसभा के सदस्य हैं. 2015 से 2016 के बीच वे पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. वर्ष 2017 में वे तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री बनाये गये थे.