देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की NIRF 2021 रैंकिंग जारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की NIRF (National Institutional Ranking Framework)  2021 रैंकिंग 9 सितम्बर को जारी की थी. यह रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है.

NIRF 2021 रैंकिंग: मुख्य बिंदु

  • NIRF 2021 में IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना हुआ है. यह लगातार तीसरे साल है, जब IIT मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. आईआईटी मद्रास को ‘ओवरआल’ और ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में देश में प्रथम स्थान दिया गया है.
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर IIT बॉम्बे है. इसके बाद क्रमश: IIT दिल्ली, IIT कानपुर और IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी हैं. JNU और BHU ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है.
  • रिसर्च इंस्टीट्यूट्स की श्रेणी में इस साल IISC बेंगलुरु प्रथम, IIT मद्रास दूसरे और IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहे.
  • कॉलेज की श्रेणी में दिल्ली के महिला कॉलेज मिरांडा हाउस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. दिल्ली के ही एक अन्य महिला कालेज लेडी श्रीराम और चेन्नई के लोयोला कॉलेज ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
  • मेडिकल श्रेणी में दिल्ली का एम्स सूची में शीर्ष पर रहा है. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर को तीसरा स्थान मिला है.
  • विश्वविद्यालय की श्रेणी में IISc बेंगलुरु प्रथम है. इसके बाद क्रमश: जेएनयू, बीएचयू, कलकत्ता विश्वविद्यालय, अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली हैं.
  • इंजीनियरिंग श्रेणी में IIT मद्रास छठे वर्ष भी शीर्ष स्थान पर काबिज है. इसके बाद IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर और IIT खड़गपुर पांचवें स्थान पर हैं.
  • प्रबंधन श्रेणी में IIM अहमदाबाद पहले स्थान पर है. इसके बाद क्रमश: IIM बेंगलुरु, IIM कलकत्ता, IIM कोझिकोड और IIM दिल्ली है.