अमेरिका ने यूरोप को हराकर 43वां राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट जीता

राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट (Ryder Cup) 2021 का खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका ने जीता लिया है. अमेरिकी खिलाड़ी कॉलिन मोरिकावा के 19-9 की जीत हासिल करने के बाद यह कप अमेरिकी ने जीता है. यह 28-पॉइंट फॉर्मेट शुरू होने क बाद से राइडर कप के अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा अंतर है. यह राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट का 43वां संस्करण था जो 24 से 26 सितम्बर को अमेरिका में खेला गया था.

राइडर कप: एक दृष्टि

राइडर कप गोल्फ खेल से संबंधित है. यह यूरोप और अमेरिका की टीमों के बीच खेला जाना वाला गोल्फ की द्विवार्षिक प्रतियोगिता है. राइडर कप का नाम अंग्रेजी व्यवसायी सैमुअल राइडर के नाम पर पड़ा जिन्होंने ट्रॉफी को दान दिया था.