बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को ‘SDG Progress Award’ से सम्मानित किया गया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ‘SDG Progress Award’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान गरीबी समाप्त करने, और शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के Sustainable Development Solutions Network (SDSN) द्वारा प्रदान किया गया.

SDSN क्या है?

Sustainable Development Solutions Network (SDSN) सतत विकास हेतु व्यावहारिक समाधान को बढ़ावा देने के लिये वैश्विक वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता जुटाता है, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों (SDG) और पेरिस जलवायु समझौते का कार्यान्वयन भी शामिल है. SDSN संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थानों, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज के साथ मिलकर काम करता है. SDSN की स्थापना 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तत्वावधान में की गई थी.