विश्व बैंक ने की अपनी ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ रिपोर्ट के प्रकाशन को बंद किया

विश्व बैंक समूह ने अनियमितताओं के आरोपों के कारण अपनी ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Ease of doing business) रिपोर्ट के प्रकाशन को बंद करने का फैसला किया है.

डूइंग बिजनेस 2018 और 2020 पर डेटा अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद विश्व बैंक समूह प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया. डेटा अनियमितताओं की जांच में चीन की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए शीर्ष बैंक अधिकारियों द्वारा दबाव डाला गया था.

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस 2020 की रैंकिंग में भारत 14 पायदान की छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गया है. इसने 2014 से 2019 के बीच पांच वर्षों में 79 पदों का सुधार किया है.