चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता को पराजित कर IPL 2021 का विजेता बना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत लिया है. 15 अक्तूबर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. इस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में KKR, 9 विकेट पर 165 रन ही बना सका.

CSK चौथी बार IPL का विजेता बना है. CSK ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि KKR 2012 और 2014 में विजेता बना था. मुंबई इंडियन्स सर्वाधिक पांच बार IPL का चैंपियन बना है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का टी20 में अपना 300वां मैच था.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था
यह IPL क्रिकेट का 14वां सीजन था. IPL 2021 का आयोजन भारत में किया गया था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इसके बाकी मैच सितम्‍बर और अक्‍तूबर महीनों में संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) में कराया गया था.