राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस

12 अक्तूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस (28th Foundation day of NHRC) मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित किया. आयोग की स्थापना मानवाधिकार संवर्द्धन और संरक्षण के उद्देश्य से 12 अक्तूबर, 1993 को की गयी थी.

यह आयोग किसी भी प्रकार से मानवाधिकार उल्लंघन का संज्ञान लेता है और इन मामलों में जांच पड़ताल करता है. यह सरकारी प्राधिकरणों को पीड़ित लोगों के लिए समुचित मुआवजे का भुगतान और दोषी लोक सेवकों के खिलाफ कानूनी उपायों की भी संस्तुति करता है.