15 अक्तूबर: ग्लोबल हैंडवाशिंग डे

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ (Global Handwashing Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए लोगों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करना है.

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2021 की थीम ‘हमारा भविष्य हाथ में है- आइए एक साथ आगे बढ़ें’ (Our Future Is at Hand – Let’s Move Forward Together) है.

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरुआत ग्लोबल हैंडवॉशिंग पार्टनरशिप (GHP) द्वारा अगस्त 2008 में स्टॉकहोम, स्वीडन में वार्षिक विश्व जल सप्ताह में की गई थी. पहला ग्लोबल हैंडवाशिंग 15 अक्टूबर 2008 को मनाया गया था.