15 अक्टूबर: अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Women) मनाया जाता है. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

2021 के इस दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘सभी के लिए अच्छे भोजन की खेती कर रही ग्रामीण महिलाएं’ (Rural women cultivating good food for all) है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस

15 अक्टूबर को भारत में ‘राष्ट्रीय महिला किसान दिवस’ (National Women Farmer’s Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कृषि में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है. 2016 में केन्द्रीय कृषि मन्त्रालय ने प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉