2-8 अक्टूबर 2021: राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया गया

2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भारत में ‘राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह’ (National Wildlife Week) मनाया था. यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण देना है.

पहला वन्यजीव सप्ताह 1957 में मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2021 में यह सप्ताह ‘वन और आजीविका: लोगों और ग्रह को कायम रखना’ (Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet) थीम पर मनाया गया था.

भारतीय वन्यजीव बोर्ड का गठन

भारत के वन्यजीवों की रक्षा के दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 1952 में भारतीय वन्यजीव बोर्ड का गठन किया गया था. 1957 से पहले ‘वन्यजीव दिवस’ मनाया गया था जिसे बाद में ‘वन्यजीव सप्ताह’ कर दिया गया था.