राहुल द्रविड़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा कोच रवि शास्त्री का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के बाद समाप्त हो रहा है. इस टूर्नामेंट के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

द्रविड़ को दो साल के अनुबंध पर रखा गया है. इस दौरान वह ₹10 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे. वह 2023 विश्व कप तक कोच पद पर बने रहेंगे.

यह पहला मौका नहीं जब द्रविड़ टीम इंडिया को कोचिंग देने जा रहे हैं. इससे पहले जब भारत का एक दल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गया हुआ था तब एक दूसरा दल श्रीलंका में था. इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. यहां पर राहुल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच को तौर पर काम किया था.