भारत सैफ कप फुटबॉल टुर्नामेंट का विजेता बना

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAF Football Championship) 2021 जीत ली है. 16 अक्तूबर को मालदीव के माले में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर यह चैंपियनशिप जीती. भारत आठवीं बार सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इससे पहले टीम ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था.

सुनील छेत्री ने गोल के मामले में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का पहला गोल किया था. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी कर ली. छेत्री ने 125 मैचों में जबकि मैस्‍सी ने 155 मैचों में 80 गोल किए. सर्वाधिक 115 गोल का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है.