सुनील छेत्री ने गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Pele) की बराबरी कर ली है. उन्होंने यह कीर्तिमान मालदीव में आयोजित साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF Championship) चैम्पियनशिप 2021 में नेपाल के खिलाफ एक मैच में बनाया. इस मैच में भारत ने नेपाल को 1-0 से पराजित किया. भारत के लिए इकलौता गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया.

37 साल के छेत्री का यह 123वां मुकाबला था. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां गोल रहा. इस गोल के जरिए उन्होंने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की. पेले ने 92 मैच में 77 गोल किये थे.

छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले तीसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं. वह संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत (77) के बराबर हैं.

छेत्री से आगे सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं. रोनाल्डो ने 112 जबकि मेसी ने 79 गोल किए हैं.