7 अक्टूबर: विश्व कपास दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है. विश्व कपास दिवस 2021 का थीम ‘अच्छे के लिए कपास’ (Cotton for Good) है.

कपास कपडा उद्योग के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यह बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार भी प्रदान करता है. इस दिवस को विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा मनाया जाता है. WTO ने 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन किया था.

विश्व में सबसे अधिक कपास

विश्व में सबसे अधिक कपास उत्पादक देशों बेनिन, बुर्कीना फासो, चाड और माली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व कपास दिवस को सरकारी मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध के मद्देनजर 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में इस समारोह का आयोजन किया गया.