CBI के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा इंटरपोल की समिति के लिए निर्वाचित

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा गुरुवार को इंटरपोल (Interpol) की कार्यकारी समिति में एशिया का प्रतिनिधि चुना गया है. इस्तांबुल में चल रहे 89वें इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) की आम सभा के दौरान शीर्ष समिति के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भारत का मुकाबला चीन, सिंगापुर, कोरिया गणराज्य और जॉर्डन के चार अन्य उम्मीदवारों से था.

इंटरपोल (International Criminal Police Organization)  एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. पूरी दुनिया में इसके सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं. इसका गठन 1923 में हुआ था. इसका आदर्श वाक्य पुलिस को एक सुरक्षित दुनिया से जोड़ना है. इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्यों (Lyon) में है. किम जोंग यांग (Kim Jong Yang) इसके अध्यक्ष हैं. इंटरपोल के 195 सदस्य देश हैं.