जापान में फुमियो किशिदा एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए

जापान में फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं. हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (Liberal Democratic Party – LDP) की बड़ी जीत के बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया है.

इससे पहले जापानी संसद ने हाल ही में उन्हें उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी. 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है.

फुमियो किशिदा जापान में ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के नेता हैं. इससे पहले योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने कोविड-19 के प्रबंधन और महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक कराने के फैसले को लेकर आचोलनाओं के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह एक साल तक प्रधानमंत्री रहे थे.