राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 नवम्बर को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में सशस्‍त्र बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार और विशिष्‍ट सेवा अलंकरण से सम्‍मानित किया.

सप्‍पर प्रकाश जाधव – कीर्ति चक्र

राष्‍ट्रपति ने अभियांत्रिकी कोर के सप्‍पर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत शांतिकाल का दूसरा उच्‍चतम वीरता पुरस्‍कार कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया. श्री जाधव ने जम्‍मू-कश्‍मीर में एक अभियान के दौरान आतंकवादियों की साजिशों को विफल किया था.

मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल – शौर्य चक्र

मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने पांच आतंकवादियों का सफाया किया और दो सौ किलोग्राम विस्‍फोटक सामग्री बरामद करने में अहम भूमिका निभाई.

नायब सूबेदार सोमबीर – शौर्य चक्र

नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर में एक अभियान के दौरान एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया था.

ग्रुप कैप्‍टन वर्धमान अभिनंदन – वीर चक्र

ग्रुप कैप्‍टन अभिनन्‍दन वर्धमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने अपने कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण तथा शत्रु के सामने अदम्‍य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.