ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया.

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड पांच बार विश्व ख़िताब जीता है, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 क्रिकेट विश्व कप खिताब था. वहीं वर्तमान टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.

इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित बीस ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ICC T20 विश्व कप 2021

ICC पुरुष T20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2021, 17 अक्तूबर से 14 नवम्बर 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में खेला गया था. इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन COVID-19 स्थिति के कारण UAE और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया था. भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.