भारत और फ्रांस का छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ आयोजित किया गया

भारत और फ्रांस का छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2021’ 15 से 26 नवम्बर तक आयोजित किया गया था. यह सैन्य अभ्यास फ्रांस के बंदरगाह शहर फ्रेजस में आयोजित किया गया था.

दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित युद्धाभ्यास में अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद से निपटने की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया गया था.

सैन्य अभ्यास शक्ति की पिछली कड़ी वर्ष 2019 में 31 अक्तूबर से 13 नवंबर तक राजस्थान में आयोजित की गई थी. इसमें मरुस्थलीय क्षेत्रों में आतंकवाद से निपटने की कार्रवाई पर ध्यान दिया गया था.

भारत और फ्रांस सैन्य अभ्यास

  • भारत और फ्रांस के बीच तीन द्वि-वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास संचालित किए जाते हैं. भारतीय वायुसेना के साथ गरुड़,  भारतीय नौसेना के साथ वरुण और स्थल सेना के साथ शक्ति अभ्यास का संचालन होता है.
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ 2011 में शुरू किया गया था और भारत और फ्रांस में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है.