विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने स्वदेशी कोविड रोधी टीके कोवैक्‍सीन को मंजूरी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वदेशी कोविड रोधी टीके को-वैक्सीन (Covaxin) के आपात उपयोग की अनुमति दी है. जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को-वैक्‍सीन को WHO की मंजूरी दिए जाने पर  बल दिया था. उन्‍होंने कहा था कि भारत 2022 तक कोविड की 500 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करेगा.

को-वैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मिलकर बनाया है. WHO ने को-वैक्सीन से पहले फाइजर-बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका/SII कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना और सिनोफार्म के कोविड रोधी टीकों को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी थी.