राष्ट्रपति ने वर्ष 2020 के पद्म पुरस्‍कार प्रदान किए, पद्म पुरस्कार की पूरी सूची

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 8 नवम्बर 2021 को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पद्म पुरस्‍कार 2020 (Padma Awards-2020) प्रदान किए. केन्‍द्र सरकार ने 2020 में गणतंत्र दिवस की पूर्व-संध्या पर 141 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. इनमें 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं.

पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जॉर्ज फर्ना‍न्डीस, सुषमा स्‍वराज, अरूण जेटली और पेजावर मठ के महंत विश्वेषतीर्थ स्‍वामी जी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगनाथ, शास्‍त्रीय संगीत गायक छन्‍नू लाल मिश्र और मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम को भी पद्म विभूषण प्रदान किया गया.

गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर तथा विख्‍यात कानून और शिक्षाविद एन.आर. माधव मेनन को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. जाने-माने लेखक मनोज दास, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और उद्योगपति आनंद मंहिद्रा को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

फुटबॉल खिलाड़ी ओइनेम बेमबेम देवी, फिल्‍म निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्मश्री प्रदान किया गया. पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्मानित गए गण्यमान्य व्यक्तियों में जगदीश लाल आहूजा, जावेद अहमद टाक, तुलसी गौड़ा, मोहम्‍मद शरीफ, सत्‍यनयन मुंडयूर, एस रामकृष्‍ण और योगी ऐरन शामिल हैं.

जाने पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार की पूरी सूची…»