स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2021: राज्‍यों में छत्‍तीसगढ़ और शहरों में इंदौर सबसे स्‍वच्‍छ घोषित

शहरी विकास मंत्रालय ने 20 नवम्बर को स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) 2021 की रैंकिंग जारी की थी. विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों व निकायों को सम्मानित किया.

मुख्य पुरस्कार

  • राष्ट्रपति ने इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया.
  • सूरत और विजयवाड़ा को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर का दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया.
  • सबसे स्वच्छ राज्य का सम्‍मान छत्तीसगढ़ को मिला है. इसके बाद झारखंड दूसरे स्‍थान पर रहा.
  • वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर का पुरस्कार दिया गया.