वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी: GDP में 8.4 फीसदी की वृद्धि

राष्‍ट्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्‍तवर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के आंकड़े 30 नवम्बर को जारी किये. इन आंकड़े के अनुसार इस तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही.

चालू वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही: मुख्य बिंदु

  • दुनिया की प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों में भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में सबसे तेज रही.
  • NSO के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्‍पादन 5.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि इसी अवधि में निर्माण क्षेत्र में 7.5 प्रतिशत की व‍ृद्धि हुई.
  • सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद जुलाई से सितम्‍बर की दूसरी तिमाही में घरेलू खपत में वृद्धि हुई. पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.