महानदी पर ओडिशा के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु का’ उद्घाटन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक जिले के गोपीनाथपुर में महानदी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का 20 दिसम्बर को उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी. 111 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘टी’ आकार का बनाया गया है.

इस पुल की लंबाई 3.4 किलोमीटर है. यह ओडिशा का सबसे लंबा पुल है, जो कटक जिले में सिंहनाथ पीठ और बैदेश्वर को जोड़ती है. इस पुल से इन दोनों स्थानों की दूरी 45 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी.

मुख्यमंत्री पटनायक ने जुलाई 2017 को त्रिसुलिया में काठाजोड़ी नदी पर 2.88 किलोमीटर लंबे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेतु का उद्घाटन किया था, जो अभी तक राज्य का सबसे लंबा पुल था. यह पुल बारंग से होते हुए भुवनेश्वर और कटक को जोड़ता है.