फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन को ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई

सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए 15 दिसम्बर को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला. उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स ने यह सम्मान दिया. हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं.

हैमिल्टन चौथे फॉर्मूला वन रेसर बन गए हैं जिन्हें ब्रिटेन में सर की मानद उपाधि से नवाजा गया है. उनसे पहले जैक ब्राभम, स्टर्लिंग मोस और जैकी स्टीवर्ट को यह उपाधि मिल चुकी है.

लुईस हैमिल्टन

ब्रिटेन के 36 वर्षीय लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश फॉर्मूला वन में मर्सिडीज के रेसिंग ड्राइवर हैं. उनके नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है और वह सर्वाधिक सात चैंपियनशिप जीतने के मामले में दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं. हैमिल्टन हाल ही में संपन्न अबू धाबी ग्रां प्री 2021 में दुसरे स्थान पर रहे थे जिससे आठवीं चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे.