डोपिंग उल्लंघन के मामले पर WADA की रिपोर्ट: भारत शीर्ष उल्लंघनकर्ताओं में

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने विश्व में डोपिंग उल्लंघन के मामले पर हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में डोपिंग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

मुख्य बिंदु

  • नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत में डोपिंग के कुल 152 मामले पाए गए हैं. 2019 में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर रहा. भारत इस सूची में केवल रूस (167) और इटली (157) से पीछे है. ब्राजील (78) चौथे और ईरान (70) पांचवें स्थान पर है.
  • भारत में 2019 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के 152 मामले (विश्व के कुल मामलों का 17 प्रतिशत) पाए गए, जिसमें डोपिंग के सर्वाधिक आरोपी बॉडी बिल्डिंग (57) में पाए गए.
  • ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन से सबसे अधिक 25 मामले आये. उसके बाद एथलेटिक्स (20) और कुश्ती (10) का स्थान था. 4 क्रिकेटरों ने भी 2019 में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन किया था.
  • अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण रूस टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपनी राष्ट्रीय टीम को नहीं उतार पाया था.
  • भारत 2018 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के मामलों चौथे, जबकि 2017 में सातवें स्थान पर था. भारत में 2017 में 57 जबकि 2018 में 107 मामले पाए गए थे.