निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों- गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की हैं. यह घोषणा मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्रा ने 8 जनवरी को नई दिल्‍ली में की. श्री चंद्रा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 14 जनवरी को शुरू होगी. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

मुख्य बिंदु

  • इस घोषणा के तहत उत्‍तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा.
  • पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा.
  • मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा.
  • इन सभी राज्‍यों में मतगणना 10 मार्च को होगी.
  • प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केन्‍द्र ऐसा होगा, जहां सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी.