इंडिया ओपन टूर्नामेंट: लक्ष्‍य सेन पुरुष एकल का और रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी डबल्‍स का विजेता बना

पुरुष एकल: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Badminton Tournament) 2022 के पुरुष एकल का खिताब लक्ष्‍य सेन ने जीता है. नई दिल्‍ली में 16 जनवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने विश्‍व चैम्पियन सिंगापुर के लो क्यिां यीव को पराजित कर विजेता बना. यह लक्ष्‍य सेन का पहला सुपर 500 खिताब था. लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के नग जे योंग को हराया था.

पुरुष डबल्‍स: पुरुष डबल्‍स के फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्‍विक साइराज रेनकी रेड्डी की भारतीय जोडी ने इंडोनेशिया के मोहम्‍मद एहसान और हेन्‍द्रा सेतियावान की जोडी को पराजित किया था. यह जोड़ी इंडिया ओपन जीतने वाली भारत की पहली पुरुष जोडी बन गई है.

इंडिया ओपन

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2008 से भारत में आयोजित की जा रही है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने इंडिया ओपन को वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट्स का दर्जा दिया है. इस वर्ष इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 से 16 जनवरी तक नई दिल्‍ली में खेला गया था.