16 जनवरी: राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस

16 जनवरी 2022 को राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National Startup Day) मनाया गया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से स्‍टार्टअप उद्यमियों के साथ संवाद की थी. देश में स्‍टार्टअप्‍स का कल्‍चर देश के दूर-दराज तक पहुचाने के लिए इसे दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्‍टार्टअप को देश की रीढ बताते हुए कहा कि ये भारत की पूरी तस्‍वीर बदल रहे हैं. श्री मोदी ने कहा कि इनोवेशन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी का प्रभाव है कि ग्‍लोबल इनोवेशन इन्डेक्स में भी भारत की रैकिंग में बहुत सुधार आया है. वर्ष 2015 में इस रैकिंग में भारत 81 नंबर पर रूका पड़ा था. अब इनोवेशन इंडेक्‍स में भारत 46 नंबर पर है. श्री मोदी ने कहा कि यह दशक भारत का दशक होगा जिसे टेकेड कहा जाएगा.