सूडान के प्रधानमंत्री अब्‍दुल्‍ला हमदोक ने त्‍याग-पत्र दिया

सूडान के प्रधानमंत्री अब्‍दुल्‍ला हमदोक ने 2 जनवरी को अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया. उन्‍होंने हाल ही में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना के बल प्रयोग के विरोध में यह निर्णय किया है. हमदोक के इस्तीफे के बाद अब सेना के पास सरकार का पूर्ण नियंत्रण हो गया है.

श्री हमदोक संयुक्‍त राष्‍ट्र के पूर्व अधिकारी हैं और उन्‍हें सूडान में लोकतांत्रिक सरकार के प्रमुख चेहरे के रूप में जाना जाता है. सैन्य तख्ता पलट के बाद अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण उन्हें नवम्बर में नई सरकार गठित करने के लिए फिर से प्रधानमंत्री बनाया गया था.

सूडान की सेना ने अक्टूबर, 2021 में तख्तापलट किया था. इस तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री हमदोक को शुरू में नजरबंद कर दिया था. इसके बाद, नागरिक और सैन्य नेताओं ने सत्ता-साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के विरोध में राजधानी खार्तूम में सशस्‍त्र बलों की हिंसा में कई लोग मारे गए थे.