बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का समापन

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल (Beijing Winter Olympic Games) 2022 का 20 फरवरी को समापन हो गया. ये शीतकालीन ओलंपिक खेल बीजिंग, चीन में 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था.

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022: एक दृष्टि

  • इन खेलों में नॉर्वे लगातार दूसरी बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. नॉर्वे ने कुल 37 पदक जीते, जिसमें 16 स्वर्ण शामिल हैं. यह किसी एक शीतकालीन ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड है.
  • जर्मनी कुल मिलाकर 27 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मेजबान देश चीन 15 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • खेल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पुरुष अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने किया था. उद्घाटन समारोह के दौरान वे देश के ध्वजवाहक थे, इस बीच समापन समारोह के दौरान एक स्वयंसेवक ध्वजवाहक था.
  • अमेरिका, भारत सहित इन खेलों में कई देशों ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था. भारत इन खेलों में कोई पदक नहीं जीत सका.