भारत पांचवी बार ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

हाल ही में संपन्न हुए ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. 5 फरवरी को एंटीगा में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिंदु

  • भारत ने पांचवी बार ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है. भारतीय टीम लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुची थी जबकि इंग्लैंड की टीम 24 साल बाद फाइनल खेली. इससे पहले भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी.
  • यह प्रतियोगिता यश ढुल की कप्तानी में खेला गया था. यश ढुल, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.
  • भारत के राज अंगद बावा को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ नामित किया गया. डेवाल्ड ने केवल छह पारियों में रिकॉर्ड 506 रन बनाया था