मीराबाई चानू ने सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय भारोत्तोलक, मीराबाई चानू ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय (Singapore Weightlifting International) 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. चानू ने 25 फरवरी 2022 को 55 किग्रा वर्ग में 191 किग्रा (86 किग्रा + 105 किग्रा) भार उठाकर इस पदक की विजेता बनीं.

27 वर्षीय मीराबाई चानू ने इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. इस जीत के साथ चानू ने 55 किग्रा भार वर्ग में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया है.