94वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, ‘कोडा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

94वें ऑस्कर पुरस्कार (94th Academy Awards) 2022 के विजेताओं की घोषणा 28 मार्च को की गयी थी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था. 94वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार समारोह में 1 मार्च से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिलीज हुई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित किया गया. इस समारोह के मेजबान एमी शूमर, रेजिना हॉल और वांडा साइक्स थे.

कोडा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

आस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फ्रेंच-अमेरिकी फिल्म कोडा (CODA) को दिया गया. CODA, Child of Deaf Adults का संक्षिप्त रूप है. यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसमें अधिकतर लोग सुन नहीं सकते और वे मछलियों का छोटा सा व्यवसाय अपनी बेटी के जरिए चलाते हैं क्योंकि इस परिवार में एक बेटी ही सुन सकती है.

94वें ऑस्कर के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • बेस्ट फिल्म: CODA (Child of Deaf Adults)
  • बेस्ट डायरेक्टर: जेन कैंपियन (फिल्म The Power Of The Dog के लिए)
  • बेस्ट एक्टर: विल स्मिथ (फिल्म किंग रिचर्ड के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: जेसिका चैस्टेन (फिल्म The Eyes Of Tammy Faye के लिए)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: एन्कान्तो (Encanto)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ड्राइव माई कार (देश-जापान)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एरियाना डीबोस (फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी फिल्म के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: ट्रॉय कोत्सुर (फिल्म CODA के लिए)
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: समर ऑफ सोल

ऑस्कर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर पुरस्कार को एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • आस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
  • पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  1. भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  2. सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  3. एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  4. गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  5. रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  6. फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)